Sunday 1 January 2017

ये सुपरफूड खाएंगे तो आसानी से कम होगा वेट!

ये सुपरफूड खाएंगे तो आसानी से कम होगा वेट!

1.खीरा- कम फैट और कैलोरी से भरपूर खीरे का सेवन वजन कम करने के लिए अच्छा विकल्प है. तकरीबन 96 फीसदी पानी से भरपूर खीरा खाने से वजन घटाने में बहुत मदद मिलती है. फाइबर युक्त खीरे को सूप या सलाद के तौर पर भी खाया जा सकता है.

2.स्ट्राबेरी- एक रिसर्ज के मुताबिक कुछ और मीठा खाने के बजाय यदि स्ट्राबेरी को चबा-चबाकर खाया जाए तो 134 कैलोरी तक कम की जा सकती है. आपको बता दें मोटापा कम करने के लिए स्ट्रॉबेरी अन्य फलों से ज्यादा गुणकारी है.

3.बादाम- चिकित्सीय गुणों से भरपूर बादाम का सेवन करने से आसानी से वजन कम किया जा सकता है. फाइबर, पोटैशियम और फ़ोलेट से भरपूर एक निश्चित मात्रा में रोजाना बादाम के सेवन से वजन कम किया जा सकता है.

4.अंडा- विटामिन, प्रोटीन सेलेनियम और कोलिन जैसे पोषक पदार्थों से भरपूर अंडे के सेवन से मोटापा दूर किया जा सकता है. एक अंडे में 80 से भी कम कैलोरी होती है जो वजन कम करने में अहम भूमिका निभा सकता है.

No comments:

Post a Comment